फिरोज खान एफके ने आसनसोल जिला अस्पताल के खिलाफ ममता बनर्जी को आधिकारिक तौर पर की शिकायत
आसनसोल । इंटरनेशनल समाजसेवी और इंडो यूजी कंपनी एंड सोशल काउंसिल (आईसीएससी) के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आसनसोल जिला अस्पताल की खराब व्यवस्था के खिलाफ आधिकारिक तौर पर पत्र लिखकर शिकायत की है। फिरोज खान एफके ने ममता बनर्जी के लिए पूरे बंगाल में सरकार की तरफ से स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत सारा विकास और आम लोगों के लिए सुविधा और सुविधाएं देने के लिए ममता बनर्जी का तारीफ और डॉक्टर की सराहना की। साथ ही साथ फिरोज खान एफके ने बहुत ही अफ़सोस और दुख जताए हुए हैं, आसनसोल जिला अस्पताल में इतना बड़ा नया भवन बनाने और इतना सारा विकास और सुविधाओं के लिए बहुत कुछ किया है। आम लोग का कोई भी काम आसान से नहीं होता है। जब तक कोई राजनीतिक नेता या कोई शक्तिशाली इंसान का फोन अस्पताल प्राधिकरण को नहीं जाता है। यूएसजी की मशीन और सुविधाएं के बावजूद गरीब लोगो को बाहर प्राइवेट सेंटर में पैसा दे कर यूएसजी और बहुत सारा टेस्ट कराना पड़ता है और सब से हैरानी की बात यह है कि जो गरीब मरीज अस्पताल में भर्ती रहता है, उसे भी बाहर प्राइवेट में पैसे देकर यूएसजी कराने के लिए बोला जाता है। ऐसे में ग़रीब आदमी क्या करे। आम गरीब आदमी का यूएसजी बाहर पैसे दे कर देना भाग है, जब बहुत सारे लोगो को यूएसजी फ्री में हॉस्पिटल में हो जाता है अगर कोई हॉस्पिटल अथॉरिटी को फोन कर दे। ये दो तरह का बात क्यों? साथ ही साथ बहुत बार ये देख जाता है कि मरीज को बिना सही इलाज के बर्दवान रेफर कर दिया जाता है, जहां जाने के लिए गरीब आदमी के पास एम्बुलेंस का पैसा तक नहीं रहता है। इतना बड़ा हॉस्पिटल बिल्डिंग बनने के बाद, जिला हॉस्पिटल बनने के बाद अभी भी यहां पर हार्ट, किडनी और बहुत सारा स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है, प्रॉपर बर्न यूनिट नहीं है, जैसे लोगो को बहुत परेशानी होती है और उन्हें दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाता है। साथ ही साथ हॉस्पिटल ने नर्स, स्टाफ, गार्ड सभी लोगों का व्यवहार मरीज और मरीज पार्टी के साथ बहुत बुरा रहता है। आम लोग ऐसे ही बीमारी से परेशान रहते हैं, हमारे अस्पताल में नर्स, गार्ड और स्टाफ के व्यवहार से और भी दुखी और परेशान होते हैं। अस्पताल में आम लोगों के लिए फ्री यूएसजी, सीटी स्कैन, सुर ब्लड टेस्ट की सुविधा, समय पर उपलब्धता होनी चाहिए। फिरोज खान एफके ने यह सारे मुद्दे को लेकर ममता बनर्जी पर पूरा भरोसा जताए हुए अनुरोध किया कि यह सारे मामले को ध्यान में रखते हुए हस्तक्षेप करें और पूछताछ करें कि ये सारी समस्या को हल करें जैसे आम लोग हर परेशानी दूर हो।