रेलवे के युटीएस ऐप को लेकर लगाया गया जागरूकता शिविर
आसनसोल । रेलवे विभाग की तरफ से सेवाओं को और बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को और ज्यादा बढ़ाने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। आज के जमाने में जब लोगों के पास समय की कमी है। ऐसे में रेलवे मंत्रालय द्वारा लाखों की तादाद में गैर आरक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम यानी यूटीएस लाया गया है। यह एक ऐप है जिससे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे लेकर रेलवे मंत्रालय की तरफ से लगातार प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुर्गाशाल स्थित भवन में चेंबर के सदस्यों के लिए इस ऐप लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया था। मौके पर रेलवे विभाग में इस ऐप से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के तमाम पदाधिकारी भी उपस्थित थे। मौके पर इस ऐप के बारे में चेंबर के सदस्यों को बताया गया कि किस तरह से बिना लाइन में लगे लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए गैर आरक्षित टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। मौके पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा ने कहा कि शिविर सफल रहा। इस शिविर का व्यवसाईयों ने लाभ उठाया। शिविर में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, संतोष दत्ता, अशोक अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, संजय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।