आसनसोल महिला उद्योग की तरफ से बर्नपुर के चेशायर होम में दिव्यांग के साथ मनाया गया क्रिसमस
बर्नपुर । आसनसोल महिला उद्योग की तरफ से बुधवार बर्नपुर के चेशायर होम में दिव्यांग के साथ समय बिताया गया और उन्हें कुछ भोजन सामग्री और शीत वस्त्र बांटे गए। इस मौके पर आसनसोल महिला उद्योग की कर्णधार और मंत्री मलय घटक के पत्नी सुदेशना घटक मुख्य रूप से उपस्थित थी। उनकी मौजूदगी में यहां पर दिव्यांग व्यक्तियों और बच्चों को भोजन सामग्री और ठंड के लिए कुछ कपड़े स्वेटर मफलर आदि दिए गए। इसके साथ ही यहां पर इन दिव्यांग लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इन्होंने दिखा दिया की प्रतिभा के मामले में यह किसी से काम नहीं है। मौके पर केक भी काटा गया और सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा किया। इसके साथ ही संगीत की धुन पर लोग थिरकते भी दिखे। कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए सुदेशना घटक ने कहा कि वह हर विशेष अवसर पर यहां पर आती हैं और यहां के दिव्यांग बच्चों और अन्य व्यक्तियों के साथ समय बिताती हैं उन्होंने कहा कि प्रतिभा के मामले में यह किसी से कम नहीं है। इनको सहानुभूति नहीं सहयोग की आवश्यकता है और वही सहयोग उपलब्ध कराने के लिए वह चाहे क्रिसमस हो होली हो दिवाली हो या अन्य कोई अवसर यहां पर आतीं हैं और यहां के लोगों के साथ समय बितातीं हैं उन्होंने कहा कि इन लोगों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता ताकि यह भी समाज के अन्य लोगों के साथ खुशियों में शामिल हो।