500 जरूरतमंदों को कंबल, छात्र छात्राओं को पठन पाठन की सामग्री देकर किया प्रोत्साहित
बाराबनी । बाराबनी भानोड़ा कॉलेज प्रांगण में बुधवार कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। मौके पर 500 जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। वहीं छात्र छात्राओं को कलम, कॉपी, किताब देकर के पढ़ने लिखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आर्य समाज के प्रमुख सह आर्य समाज के द्वारा संचालित तीन स्कूलों के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया, बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु, हिंदी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव, हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिंटू कुमार भुइयां, डॉ. वीरू रजक, स्टेशन मास्टर तापसी चंदन यादव, इंडियन बैंक के मैनेजर राकेश कुमार, जगजीवन राम, रामचंद्र जायसवाल, रामविलास गोप, जनार्दन गोस्वामी, बद्री यादव, काशीनाथ पंडित, शेख नफीस, मंटू बर्मन, उमेश चौहान, राजेश ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिंटू कुमार भुइयां ने कहा कि बहुत ही गर्व महसूस कर रहा हूं कि अपने अभिभावक स्वरूप अतिथियों अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहीं दिव्यांग, विधवा एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर एवं बच्चों के हाथ में कापी, कलम और किताब देने का सौभाग्य मिला। किंतु यह दृश्य बहुत ही पीड़ा दायक है कि हम आजादी के वर्षों बाद भी हम लोग मूलभूत सुविधा के लिए संघर्ष कर रहे हैं और किसी को देने की आवश्यकता पड़ रही है। कही कंबल कही पढ़ने की सामग्री कही तिरपाल इन सुविधाओं के लिए ही अंग्रेजों से लड़कर इस देश से अंग्रेज को भगाया गया लेकिन आज देश-साधन के बाद भी हमारी अवस्थाएं पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है।