यादव स्वयं एक धर्म सभ्यता एवं संस्कृति है – नंद बिहारी यादव
दुर्गापुर । “वेस्ट बंगाल-यादव समाज”के तत्वावधान में आयोजित पनागढ-दुर्गापूर सम्मेलन में मुख्यअतिथि शिल्पांचल के जानेमने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ राजद नेता नंद बिहारी यादव ने कहा कि यादव कोई जाति नहीं एक कुल वंश खानदान और एक सभ्यता संस्कृति और अपने आप मे एक धर्म है। उल्लेखनीय है कि गंगासागर तीर्थंकर सेवा शिविर के तैयारी सम्मेलन मे उक्त बात कही। यादव ने आगे कहा कि भारत की सरजमीन सभ्यता और संस्कृति यदुकुल के संस्कार से परिभाषित है और भारत देश यादवो के पूर्वजो की विरासत है। सम्मेलन मे दुर्गा यादव, संजय यादव, भोला यादव, मुसाफिर यादव, आनन्द यादव, विकास यादव, काशीनाथ यादव, तारकेश्वर यादव, अध्यक्षता पनागढ-दुर्गापूर के व्यवसायी रामसागर यादव ने की।