कल्यानेश्वरी मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ कर चोरी
सालानपुर । अपराधियों ने शिल्पांचल के विख्यात कल्यानेश्वरी मंदिर के दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बारे में मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वह लोग मंदिर आए तो उन्हें बताया गया की मंदिर में दान पेटी का ताला तोड़ा गया और दान पेटी में रखे रुपया की चोरी हो गई है। उनलोगों ने कहा कि बीते 10 वर्षों से दान पेटी को खोला नहीं गया था और एक अनुमान के मुताबिक कम से कम लाख रुपए से ज्यादा का दान पेटी में था, जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। उनलोगों ने कहा कि यह मंदिर हाईवे के किनारे पर स्थित है और इस जगह पर अगर इस तरह की घटना होती है तो लोग सुरक्षा की भावना से ग्रसित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि चापटोरिया में कुछ बाहरी लोग आकर बसे हुए हैं। प्रशासन का उन पर कोई नियंत्रण नहीं है। उनको संदेह है कि उन्हें में से किसी ने यह काम किया है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि उसे क्षेत्र में जो क्वार्टर बने हुए हैं उन परीत्यक्त थे क्वार्टरों को या तो गिरा दिया जाए या फिर वहां पर बाहरी लोगों को न रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्ष से दान पेटी खोला नहीं गया था।