नर्सरी में पौधों की खरीदारी कर बगिया सजाने में जुटे लोग
बर्नपुर । सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोग अपनी बालकनी तथा बगिया को रंग- बिरंगे फूलों के पौधों से सजाने में जुट जाते हैं। फूलों और सजावटी पौधों की एक से एक बढ़कर वैरायटी मार्केट में उपलब्ध हैं। आकर्षक और सजावटी पौधे ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं। घर की बगिया को गुलजार करने के लिए ग्राहकों की भीड़ नर्सरी पर भी देखने को मिल रही है। आकर्षक रंग- बिरंगे फूल और शो वाले पौधों की डिमांड ज्यादा है। हालांकि, महंगाई की मार से पौधे भी नहीं बच पाए हैं। इसके बावजूद घरों की शोभा बढ़ाने के लिए लोग इन पौधों पर खूब पैसा खर्च करते देखे जा रहे हैं। नर्सरी संचालक भी ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शहर के बर्नपुर रोड के निमतल्ला स्थित एसआर नर्सरी में ग्राहकों की भीड़ लगने से नर्सरी संचालक श्रीराम साह का चेहरा खिल उठा है। नर्सरी संचालक श्रीराम साह ने बताया कि उनके यहां सैकड़ों की वैरायटी वाले फूल मौजूद हैं, लेकिन इस समय गुलाब के साथ लोग सीजनल फूलों के पौधों की खरीदारी कर रहे हैं। जिसमें डहेलिया, चंद्रमल्लिक, गेंदा, डेनथस, पिटूनिया, कैमेलिया, कैलेन्डुला, विंटर जैसमिन आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि बीते साल की तरह ही इस साल भी सभी पौधे के रेट हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी नर्सरी में फूलों चारा के अलावा सभी प्रकार की सब्जियों, इनडोर, आउटडोर प्लांट के साथ फर्टिलाइजर, पॉट तथा गार्डेनिंग के टूल्स भी सस्ते दाम में उपलब्ध है।