टीएमसी श्रमिक संगठन से जुड़े 32 ऑटो चालकों ने थामा कांग्रेस का दामन
आसनसोल । कांग्रेस की तरफ से शहर के गिरजा मोड़ स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया। मौके पर टीएमसी के श्रमिक संगठन से जुड़े 32 ऑटो चालकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता शाह आलम ने कहा कि आज अटवाल मोड़ के पास जो ऑटो स्टैंड है। 32 ऑटो चालकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। यह इस बात को दिखाता है कि कांग्रेस खत्म नहीं हुआ है। वर्ष 2025 की शुरुआत में जिस तरह टीएमसी के श्रमिक संगठन से जुड़े 32 ऑटो चालकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। यह इस बात का सबूत है कि 2025 खत्म होते-होते इस क्षेत्र से टीएमसी का सुपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 2021 में जब कांग्रेस पार्टी कार्यालय को मंत्री मलय घटक ने खरीद लिया था तो उन्होंने एक बयान दिया था कि अब इस शिल्पांचल से कांग्रेस समाप्त हो चुकी है। लेकिन आज जिस तरह से 32 ऑटो चालकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इससे यह साबित होता है कि टीएमसी के खात्में की शुरुआत हो चुकी है। मौके पर कांग्रेस प्रदेश कमेटी सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी, पूर्व पार्षद अशोक राय सहित अन्य मौजूद थे।