आईएसपी प्रबंधन के नोटिस से हड़कंप, लोगों ने जमीन, क्वार्टर खाली नहीं कराने की अपील
बर्नपुर । सेल आईएसपी प्रबंधन द्वारा अपने क्वार्टरों और जमीन को कब्जामुक्त करने का अभियान तेज कर दिया है। इसे लेकर आईएसपी प्रबंधन ने बर्नपुर के नरसिंह बांध स्थित आंबेडकर कॉलोनी इलाके के कंपनी क्वार्टर और जमीन पर बसे दर्जनों लोगों को नोटिस भेजा गया। साथ ही इन लोगों को क्वार्टर और जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया है। वहीं आईएसपी प्रबंधन ने इन लोगों से बात करने के लिए शनिवार को टाउन ऑफिस बुलाया जहां पहुंचे दर्जनों लोगों ने आईएसपी प्रबंधन से नोटिस वापस लेने के साथ क्वार्टर व जमीन को लीज पर देने की अपील की। लोगों ने बताया वे लोग उस स्थान पर 50 साल से भी अधिक समय से बसे हैं, गंदगी की सफाई कर गुजर बसर करते हैं। इसे ध्यान में रखकर आईएसपी मानवता की पहल करे। साथ ही बिजली तथा पानी का बिल वे भुगतान करने को तैयार हैं। साथ ही लोगों ने कहा कि उनके पास कोई दूसरा ठिकाना नहीं है जिसके कारण वे किसी कीमत पर क्वार्टर तथा जमीन को खाली नहीं करेंगे। आईएसपी प्रबंधन इसे गंभीरता से लेकर लोगों से बात कर समस्या का समाधान करे। वहीं इस मुद्दे को लेकर टाउन सर्विसेज विभाग के अधिकारी से संपर्क करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।