समय, समाज और संजीव’ पुस्तक पर विचार संगोष्ठी का होगा आयोजन
आसनसोल। शिल्पांचल तथा कोलकाता के चर्चित युवा आलोचक मनोज कुमार शुक्ल की पुस्तक ‘समय, समाज और संजीव’ पर आगामी 19 जनवरी (रविवार) को आसनसोल के बी.एन.आर. मोड़ स्थित डिस्ट्रिक्ट लाईब्रेरी में विचार संगोष्ठी का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम शिल्पांचल की साहित्यिक संस्था जनमित्र के तत्वावधान में सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता अरुण होता (कोलकाता), मृत्युंजय पांडेय (कोलकाता), राहुल सिंह (शांतिनिकेतन), सृंजय (आसनसोल) होंगे। इसके अलावा शिल्पांचल-कोयलांचल के अनेक बुद्धिजीवी भी इस विचार संगोष्ठी में सक्रिय भूमिका निभायेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से कथाकार महावीर राजी, शिव कुमार यादव, कवि दिनेश कुमार, व्यंग्यकार अभिजीत कुमार दुबे, आलोचक के. के. श्रीवास्तव, विजय नारायण सिंह, मकेश्वर रजक, पूजा पाठक, गुलनाज, विजय ठाकुर, कल्पना पंत, सनतनंदन एवं अन्य उपस्थित रहेंगे।