विधायक अग्निमित्रा पाल ने किया अंडर पास निर्माण कार्य का शिलान्यास
बर्नपुर । आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने गुरुवार को दामोदर स्टेशन के निकट स्थित सूर्यनगर लेवल क्रोसिंग पर अंडर पास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दामोदर स्टेशन के पास सूर्यनगर जाने वाले सड़क पर एक अंडर पास का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। यहां स्थित लेवल क्रांसिग के कारण स्थानीय लोगों, विद्यार्थियों, छठ पर्व के दौरान दामोदर घाट पर जाने वाले व्रतियों को घंटों इंतजार करना पड़ता था। दामोदर स्टेशन से आने जाने वाले मालगाड़ियों के कारण लोगों का दैनिक कार्य प्रभावित होता था। इस समस्या का समाधान करने के लिए लोग काफी लंबे समय से यहां अंडर पास का निर्माण करने की मांग कर रहे थे जिसे ध्यान में रखकर उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सूर्यनगर लेवल क्रासिंग तथा कोर्ट मोड़ लेवल क्रासिंग पर अंडर पास बनाने के लिये पत्र लिखा था। सूर्यनगर लेवल क्रासिंग पर अंडर पास का निर्माण कार्य की शुरुआत हो गयी है। इस अंडर पास का निर्माण कार्य अगस्त महीने तक पूरा हो जायेगा । साथ ही उन्होंने बताया कि कोर्ट मोड़ के अंडर पास का कार्य भी कुछ दिनों के भीतर प्रारंभ हो जायेगा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया ।