यदुवंशी कल्याण समिति ने हीरापुर थाना प्रभारी को किया सम्मानित
बर्नपुर । यदुवंशी कल्याण समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने हीरापुर थाना प्रभारी तन्मय राय से मुलाकात की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष बिरजू यादव ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें किया सम्मानित किया। वही समिति के मुख्य सलाहकार अजय राय ने उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मुलाकात के दौरान बिरजू यादव ने समिति के द्वारा किए कार्यों पर प्रकाश डाला और आगे भी समाजिक कार्यों को करने की जानकारी दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ने बिरजू यादव ने बताया कि हमारी समिति समाज के लिए काम करती है । आपसी विवाद को भी समिति के माध्यम से सुलझाया जाता है। समिति का प्रयास रहता है कि कोई व्यक्ति किसी भी वजह से विवाद में न फंसे। समिति के सामाजिक कार्यों में हीरापुर थाना का भी बहुत योगदान रहता है । वहीं थाना प्रभारी तन्मय राय ने समिति द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष बिरजू यादव, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश यादव, सचिव अभिषेक यादव, संयुक्त सचिव मनोज यादव, कोषाध्यक्ष ललन यादव मौजूद थे।