बर्नपुर । विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना को लेकर पूरे शिल्पांचल में तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं दूसरी तरफ बर्नपुर के नरसिंह बांध इलाके में नरसिंह बांध यूनाइटेड क्लब द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर मां सरस्वती की काफी मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गई है। शुक्रवार की शाम काफी धूमधाम के साथ पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तृणमूल राज्य सचिव वी शिवदासन दास के साथ अतिथियों ने बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमीत सिंह, बबीता दास, सुनीता मलिक आदि उपस्थित थे। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी के साथ मौजूद अतिथियों ने पूजा पंडाल का फीता काटकर एवं दीप जलाकर सरस्वती पूजा का उद्घाटन किया। नरसिंह बांध यूनाइटेड क्लब द्वारा 10 वे वर्ष सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है। दूसरी तरफ नरसिंह बांध के दुबे पाड़ा इलाके में तरुण संघ क्लब एंड लाइब्रेरी द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा का उद्घाटन उपमेयर अभिजीत घटक ने किया।