आसनसोल । बुधा स्थित दयानंद विद्यालय में गुरुवार 54 वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 29 इवेंट में स्कूल के लगभग 900 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी दयानंद विद्यालय के टीचर इंचार्ज नारायण पासवान दी। उन्होंने बताया कि स्कूल की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने प्रत्येक स्पर्धा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।मौके पर स्कूल के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, बोरोचेयरमैन राजेश तिवारी, डीएवी स्कूल मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष जगदीश शर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक बीएन सिंह, डीएवी के शिक्षक प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक बीबी सिंह, पूर्व शिक्षक नवीन चंद्र सिंह सहित शिक्षक, अधिकारी, अभिभावक उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बच्चों ने उत्साह के साथ प्रदर्शन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।