आगामी 6 और 7 नवंबर को सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर की 400वां प्रकाश पर्व मनायी जाएगी
आसनसोल । आसनसोल के रामबन्धु तालाब स्थित गुरु नानक नगर में सिख समाज की शताब्दी कमेटी की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया जहां विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधि पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि आने वाले 6 और 7 नवंबर को सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर की 400वां प्रकाश पर्व बड़े श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। पत्रकारों को संबोधित करते हुए तजिंदर सिंह बल ने कहा कि 1621 ईस्वी की 21 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर का जन्म हुआ था। लेकिन इस साल अप्रैल के महीने में कोरोना के कारण सभी प्रकार के अनुष्ठानों पर सरकार की तरफ से रोक लगी हुई थी तो अप्रैल के महीने में इस पर्व को मनाया नहीं जा सका। आने वाले 6 और 7 नवंबर को इस प्रकाश पर्व को मनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान मुर्गाशाल गुरुद्वारा का जो नवीनीकरण किया गया है उसका उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्षा बीवी जागीर कौर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। 6 नवंबर को नवीनीकरण के बाद मुर्गाशाल गुरुद्वारा का उदघाटन किया जाएगा। इसके साथ ही गुरमत समागम की भी शुरुआत की जाएगी। इस मौके पर यहां कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यहां अमृतसर के धर्म प्रचारक कमिटि के प्रधान जगदेव सिंह और कीर्तन के लिए अमृतसर से हुजुरी रागी सिमरप्रीत सिंह का रागी जत्था उपस्थित रहेगा। इनके अलावा और भी एक जत्था और कई प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। 6 तारीख के कार्यक्रम में प्रशासन के आला अफसरों राजनीतिक नेताओं के उपस्थित रहने की उम्मीद है। मंत्री मलय घटक भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखित रूप में उपस्थित रहने के लिए आवेदन किया गया है। वह किस दिन उपस्थित रह पाएंगी यह बाद में एक बैठक में तय हो पाएगा। वहीं 7 तारीख को दुर्गापुर के गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर शताब्दी कमेटी के मेंबर अमरजीत सिंह भरारा, बलविंदर सिंह ढिल्लों, मलकीत सिंह, कुलविंदर सिंह, इकबाल सिंह मग्गो, अमरजीत सिंह उप्पल, जतिंदर सिंह, हरदीप सिंह, रविंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, तलविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, अविनाश सिंह बिंद्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।