सिंटू भुइयां को मिला एचएमएस के केंद्रीय कमेटी के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री का पदभार
अंडाल । हिंद मजदूर सभा के केंद्रीय कमेटी के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री सिंटू भुइयां को बनाने की औपचारिक घोषणा विष्णुदेव नोनिया ने की। विष्णुदेव नोनिया ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उन्हें इस नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि सिंटू भुइयां युवा पीढ़ी के नौजवान है और उनके संगठन में आने से संगठन को और भी मजबूती मिलेगी और और वे उम्मीद करेंगे की सिंटू भुइयां एसएमएस को और भी मजबूत करेंगे और वह मजदूरों के हित के लिए आवाज उठाएंगे। इस मौके पर सिंटू भुइयां ने बताया कि एचएमएस भारत का सर्वश्रेष्ठ यूनियन है और उनके जैसे गरीब नौजवान को अगर यूनियन ने कुछ करने का मौका दिया है तो वे संगठन को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे। वहीं उन्होंने इस नई जिम्मेदारी के लिए महामंत्री एसके पांडेय, विष्णुदेव नोनिया को और समस्त एचएमएस के सभी शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया।