इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट में यूटिलिटी डिपार्टमेंट को परास्त कर सीआईएसएफ यूनिट आईएसपी बना विजेता
बर्नपुर (भरत पासवान)।सीआईएसएफ यूनिट आईएसपी बर्नपुर की ओर से सानमारा गेट समीप स्थित सीआईएसएफ एसटीसी ग्राउंड में आयोजित इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मैच आयोजित किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में यूटिलिटी डिपार्टमेंट की टीम का मुकाबला सीआईएसएफ यूनिट आईएसपी के बीच हुआ। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए यूटिलिटी डिपार्टमेंट टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 197 रन बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीआईएसएफ यूनिट टीम के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। सीआईएसएफ टीम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से सीआईएसएफ यूनिट आईएसपी की टीम ने 14.5 ओवर में ही 7 विकेट खोकर 200 रन बनाकर मैच को जीतने के साथ विजेता बन गई। मैच के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पूरे टूर्नामेंट के मैच में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं इस अवसर पर उपविजेता टीम को आईएसपी के सीजीएम (एचआर) जितेंद्र कुमार ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। जबकि सीजीएम इंचार्ज (एचआर) यूपी सिंह विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर बधाई दी। इस अवसर पर अतिथियों में सीआईएसएफ के डीआईजी प्रबोध चंद्रा, सीजीएम (एसएमएस) जितेंद्र कुमार, सीजीएम (इंस्ट्रूमेशन ) दीपक जैन, सीजीएम (यूटिलिटी ) ) विजेंद्र वीर, सीजीएम (मैकेनिकल) विनीत रावल सहित सीआईएसएफ के अधिकारी तथा जवान मौजूद थे। इस इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।