रामानुज गांगुली ने आसनसोल के विभिन्न स्कूलों का किया दौरा
आसनसोल । माध्यमिक परीक्षा के अंतिम दिन गुरुवार पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के चेयरमैन रामानुज गांगुली पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने आसनसोल के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया और किस तरह से वहां पर परीक्षा की प्रक्रिया को संपन्न किया जा रहा है। इसका जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज माध्यमिक परीक्षा का अंतिम दिन है। 22 तारीख को ऑप्शनल परीक्षा है। उन्होंने कहा कि गार्जियन से बातचीत करके उन्हें जो समझ में आया उसे इस बार की परीक्षा पद्धति से वे लोग संतुष्ट हैं, जो सवाल परीक्षा में आए थे। वह भी काफी संतुलित थे, जिन शिक्षकों पर परीक्षा पद्धति को संपन्न करने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने भी बहुत बेहतरीन ढंग से अपना कार्य किया। उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा पद्धति की तरह ही जब परीक्षा के नतीजे आएंगे उसमें भी ऐसे इंतजाम किए जाएंगे जिससे लोगों को सहूलियत हो।