सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होने नहीं दिया जायेगा – उत्पल सिन्हा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड अंतर्गत कल्ला मौजा के जेएल नंबर 28 के दाग नंबर 430 में सरकारी जमीन है। इस पर आसनसोल नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की परियोजना है। इसे लेकर 14 नंबर वार्ड के पार्षद और बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा से बात की तो उन्होंने कहा कि यह सरकारी जमीन है। इस पर पहले से ही बीपीएल क्वार्टर हरि मंदिर और एक पानी टंकी बनाई गई है। अब इस पर एक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की परियोजना है।
जिससे यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी। इसके लिए एक सरकारी सर्कुलर भी जारी किया जाएगा।