वोटर लिस्ट में तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष के स्व.पिता का नाम, अध्यक्ष साहब अब किसका हाथ पैर तोड़ेंगे – कृष्णेंदु मुखर्खी
आसनसोल । राज्य की मुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हाल ही में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए थे कि मतदाता सूची में फर्जी वोटरों यानी की फर्जी मतदाताओं को खोज कर बाहर निकाले। तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता इस कार्य में जुट गए हैं। तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने बीते दिन शनिवार को ही कहा था कि फर्जी वोटरों को लाठी से पिटाई कर हाथ पैर तोड़ देंगे। वहीं रविवार को देखा गया कि उनके पिता स्व. अरिंदम चक्रवर्ती की 2 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। लेकिन उनका नाम अभी मतदाता सूची में है, जिसके बाद भाजपा उन पर हमलावर हो गई है। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पार्ट संख्या 87 के सीरियल नंबर 117 में अभी भी उनके पिता का नाम दर्ज है। भाजपा के प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा फर्जी वोटर को खोजना अच्छी बात है। तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कह रहे हैं की फर्जी वोटर को लाठी से पिटाई कर भगाएंगे। लेकिन देखा जा रहा है कि उनके ही स्व. पिता का नाम मतदाता सूची में है। 117 नंबर सीरियल में उनके पिता और 118 नंबर में उनका नाम है। उनके पिता के निधन के 2 साल बाद भी वोटर लिस्ट में नाम है। इससे पता चलता है की वास्त में क्या स्थिति है, तृणमूल सुप्रीमो देखें किसकी लाठी और किसकी पिटाई होगी।