कुल्टी इलाके में पानी की समस्या को स्थायी रूप से ठीक कराने को लेकर मेयर से मिले कुल्टी के विधायक
आसनसोल । कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार गुरुवार आसनसोल नगर निगम पहुंचे और उन्होंने कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या के निपटारे को लेकर मेयर विधान उपाध्याय से बात की। उन्होंने इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुल्टी इलाके में पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए वह मेयर से मिलने आए थे। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा डिसरगढ़ में पांच बोर वेल बनाया जा रहा है। जिनमें से तीन हैंड ओवर हो चुका है और बाकी दो का भी निर्माण कराया जा रहा है। विधायक ने कहा कि मेयर ने आश्वासन दिया है कि वीर कुल्टी इलाके में पानी की किल्लत नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि सेल की तरफ से पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए केंद्र से डेढ़ करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इससे बराकर नदी में बोर वेल लगाकर पानी की किल्लत को स्थाई रूप से दूर कर लिया जाएगा। फिलहाल एक अस्थाई समाधान के तहत निगम की एक टीम की गई थी। वहां सेल के भी अधिकारी थे। वह सेल से अनुरोध किया गया कि वह सी एस आर फंड से 24 लाख रुपए दें। ताकि वहां तीन पंप लगाया जा सके जिससे फिलहाल के लिए समस्या का समाधान हो सके। सेल के इलाके में पानी की समस्या के स्थाई समाधान के डेढ़ करोड़ से आवंटित किए जा चुके हैं। टेंडर भी हो चुका है।
वहीं मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि कुल्टी के विधायक आए थे। कुल्टी इलाके में पानी की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने कुछ प्रस्ताव रखे। उन पर जल्द से जल्द काम किया जाएगा। ताकि पानी की समस्या का स्थाई समाधान निकल सके।