रानीगंज में एक सामाजिक संस्था ने बांटे सैनिटरी पैड
रानीगंज । अक्सर हमारे समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य संबधी विषयों को नजरअंदाज किया जाता है। लेकिन इनदिनों कई संगठनों की तरफ से महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने की कवायद की जा रही है । इसी क्रम में रविवार को सिख ऐड संस्था के तत्वधान में रानीगंज हिल बस्ती डोमपाड़ा में 200 महिलाओं को सेनेटरी पैड प्रदान किया गया। स्थानीय महिला समाज सेविका ने बस्ती इलाके की महिलाओं को यह सेनेटरी पैड प्रदान किया । संस्था की तरफ से सुमित सिंह ने कहा कि सिर्फ एकबार नहीं हर महीने महिलाओं को सेनेटरी पैड दिए जाएंगे। संस्था से जुड़े सदस्यों का कहना है कि संस्था का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है । इनका कहना था कि स्वास्थ्य के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी संस्था के सदस्य काम कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि संस्था के सभी सदस्य समाज सेवा में बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं।