आसनसोल । पूरे राज्य के साथ साथ आसनसोल में भी धूमधाम से होली मनाई गई। आसनसोल के जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर में हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई। महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा के नेतृत्व में यहां सुखी अबीर गुलाल से होली के साथ साथ रंगों से भी होली खेली गई। इसके साथ ही यहां ठंडई और नाश्ते का भी इंतजाम किया गया था। पारंपरिक ढप संगीत की धुन पर और भक्ति भजन की थाप पर होली खेलने वाले झूम उठे। इस मौक़े पर अरुण शर्मा, सियाराम अग्रवाल, महेश शर्मा, बासु शर्मा, संजय जालान, बबलू शर्मा, कमल शर्मा, अजय सोनकर, मुकेश जायसवाल, प्रकाश अग्रवाल, नवीन मित्तल, मुन्नी शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, रौनक जालान सहित गणेश पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। सभी ने एक दूसरे को रंग और गुलाल से रंग दिया और सबके स्वस्थ और सफल जीवन की कामना की।