इंटक बर्नपुर में अध्यक्ष बने हरजीत सिंह, महासचिव पद खाली, 4 को बनाया गया संयुक्त सचिव
आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन का 80वे वार्षिक आम सभा में नई कमेटी का हुआ गठन
बर्नपुर(भरत पासवान)। श्रमिक संगठन इंटक से संबद्ध आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन एवं ठिकादार मजदूर कांग्रेस के 80 वे वार्षिक आम सभा एजीएम का आयोजन बर्नपुर के भारती भवन में किया गया। इसका उद्घाटन पूर्व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य , आईएसपी के सीजीएम इंचार्ज एचआर यूपी सिंह सहित उपस्थित विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी एवं इंटक के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आईएसपी में सक्रिय विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य के दौरान आईएसपी के श्रमिकों के अधिकारों के लिए हमेशा की तरह एकजुट होकर लड़ाई लड़ने पर जोर देते हुए निर्वाचित होने वाली इंटक की नई कमेटी को शुभकामना दी। वहीं मंच का संचालन करते हुए इंटक नेता हरजीत सिंह ने आईएसपी को बचाने के लिए किए गए आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए हाल के दिनों में श्रमिकों के अधिकारों को बचाने के लिए लगातार जारी आंदोलन की चर्चा की। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित कांग्रेस एवं इंटक नेताओं ने अपने वक्तव्य के दौरान केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना कर इंटक कर्मियों को एकजुट होकर आंदोलन करने पर जोर दिया। वहीं पूर्व सांसद एवं एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने अपने भाषण में इस्को स्टील प्लांट के सेल में विलय के इतिहास के बारे में तथा केंद्र सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से बात की। इसके पश्चात इंडियन नेशनल मेटल फेडरेशन के महासचिव सह यूनियन चुनाव (वर्ष 2025 – 27 के ऑब्जर्वर द्वारा आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन के 2025 – 27 के नए कमेटी के गठन एवं ऑफिस बैरियर जनरल काउंसिल तथा डेलीगेट्स सदस्यों की घोषणा की। नई कमेटी में यूनियन के अध्यक्ष श्री हरजीत सिंह को बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, शिवानी ठाकुर, चंदा माझी को बनाया गया। महासचिव पद खाली रखा गया है। संयुक्त सचिव सोनू सिंह, विप्लव माझी, श्रीकांत शाह, गुरदीप सिंह को बनाया गया, इन्ही चार में से कोई एक को महासचिव बनाया जाएगा।
इस वार्षिक आम सभा में विशेष अतिथियों में वरिष्ठ प्रदेश कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्या, इंटक प्रदेश अध्यक्ष एमक्यू कमर, मेटल फेडरेशन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, इंटक दुर्गापुर महासचिव रजत दीक्षित, राणा सरकार उपाध्यक्ष दुर्गापुर स्टील प्लांट इंटक, पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देबेश चक्रवर्ती, शशि दुबे महासचिव पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस, श्री बिकास घटक महासचिव एलॉय स्टील संयंत्र दुर्गापुर, चंडी बनर्जी महासचिव , कोयलारी मजदूर संघ (इंटक) इंद्रजीत सिंह , महासचिव चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ( इंटक) , हराधन मंडल(महासचिव) सेल कुल्टी ग्रोथ डिवीजन( इंटक) सागरिका दास, दुर्गापुर हिंदुस्तान वर्कर्स यूनियन इंटक से वरुण दास और रॉबिन गांगुली आदि उपस्थित थे। सभा में इंटक यूनियन ( आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन) के 650 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।