उत्तरी रेलवे प्रणाली पर दोहरीकरण कार्य के लिए ट्रेनों का विनियमन
आसनसोल । दिनांक 24.10.2021 से 29.10.2021 तक उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार एवं लक्सर जंक्शन के बीच दोहरीकरण कार्य से जुड़े नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के संचालन में निम्नलिखित बदलाव किए गए हैं:-
संक्षिप्त समापन (शॉर्ट टर्मिनेशन):
• 02369 हावड़ा-देहरादून स्पेशल (25.10.2021 और 27.10.2021 को शुरू होने वाली यात्रा) और 02327 हावड़ा-देहरादून स्पेशल (26.10.2021 को शुरू होने वाली यात्रा) की यात्रा को लखनऊ में समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेट) कर दिया जाएगा।
• 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल (24.10.2021 से 27.10.2021 तक शुरू होने वाली यात्रा) को बरेली जं. में ही समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेट) कर दिया जाएगा।
संक्षिप्त प्रारंभ (शॉर्ट ऑरिजिनेशन):
• 02370 देहरादून-हावड़ा स्पेशल (26.10.2021 और 28.10.2021 को शुरू होने वाली यात्रा) और 02328 देहरादून-हावड़ा स्पेशल (27.10.2021 को शुरू होने वाली) की यात्रा छोटी की जाएगी और यह लखनऊ से हावड़ा के लिए खुलेगी ।
• 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल (26.10.2021 से 29.10.2021 तक की यात्रा) बरेली जं. से शुरू होगी।
मार्ग परिवर्तन:
• 02358 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल (28.10.2021 से शुरू होने वाली यात्रा) को सहारनपुर-मेरठ सिटी-हापुड़-मुरादाबाद होते हुए चलाया (डायवर्ट किया) जाएगा।
• 02325 कोलकाता-नंगल डैम स्पेशल (28.10.2021 से शुरू होने वाली यात्रा) को मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर होते हुए चलाया (डायवर्ट किया) जाएगा ।
• 02318 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल (29.10.2021 से शुरू होने वाली यात्रा) को सहारनपुर-मेरठ सिटी-हापुड़-मुरादाबाद होते हुए चलाया (डायवर्ट किया) जाएगा। इसके अलावा, 02318 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल (26.10.2021 को शुरू होने वाली यात्रा) को अंबाला मंडल में 40 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।
यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए हमे खेद है।