आसनसोल । शनिवार आसनसोल जिला अस्पताल में मां कैंटीन के शुभ उद्घाटन की आसनसोल के व्यवसायी सुरेन जालान ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मां कैंटीन के जैसा ही एक सपना व्यक्तिगत तौर से उनका भी था। परन्तु सहयोग के अभाव में नहीं हो सका। आज यह देखकर मुझे अच्छा लग रहा है कि आपने आसनसोल जिला अस्पताल में सुविधा के साथ मां कैंटीन का उद्घाटन किया। भविष्य में सुचारू रूप से कैंटीन को चलाने के लिए ठोस नीति के साथ ठोस कार्यकर्ता की भी अहम भूमिका रहेगी। अन्न सेवा महान सेवा है। इस सेवा को आधुनिक टेक्नोलॉजी द्वारा ओर बेहतर एवं सुचारू रूप से व्यवस्थित करने में सहयोग के रूप में गीता देवी जालान फाउंडेशन आपके साथ सदैव तत्पर हैं।