बर्नपुर (भरत पासवान ) । वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर बर्नपुर गुरुद्वारा बिल्डिंग स्थित अमृत हेल्थ केयर एंड फार्मेसी की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों लोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों ने साथ जांच कर परामर्श दिया। साथ ही शिविर में लोगों का रक्त जांच भी किया। इस अवसर पर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कई पदाधिकारियों के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस संबंध में अमृत हेल्थ केयर एंड फार्मेसी के संचालक अमरप्रीत सिंह कपूर ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य एवं वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में लोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच किया। साथ ही कई रक्त जांच में शुगर, सीबीसी, लुपीड, एलएफटी, टीएसएच, थायराइड आदि का जांच किया गया। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच के माध्यम से आने वाले लोगों को चिकित्सकों के परामर्श में छूट देने के साथ सभी को दवा खरीदने में छूट दी जायेगी ।