शिल्पांचल में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए क्लस्टर पर जोर दिया गया
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को शिल्पांचल के विभिन्न चेम्बरों के प्रतिनिधियों को लेकर जिला शासक कार्यालय के सभागार में कुछ अहम मुद्दों पर बैठक की गई। बैठक में जिले गारमेंट्स क्लस्टर बनाने पर बल दिया। जिले में बहुत सारी महिलाएं सिलाई का काम करती हैं और उनके द्वारा सिले हुए वस्त्र इस जिले से ही नहीं प्रदेश से भी बाहर भेजे जाते हैं। ऐसे में गारमेंट्स विभाग में इस जिले में काफी संभावना हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाएं लायी हैं। अगर इस परियोजना पर भी काम किया जाए तो आने वाले समय में इससे काफी लोगों को रोजगार मिलेगा। यही एकमात्र तरीका है जिससे इस जिले की
आर्थिक समस्याओं का निपटारा हो सके। जिले में नए उद्योग लगाने के सवाल पर कहा कि अभी इसपर चर्चा चल रही है। उम्मीद है जल्द ही इस दिशा में भी सार्थक काम होगा। वहीं बिल्डिंग प्लान पर कहा गया कि एडीडीए और पंचायत के अधिकारियों के साथ वार्तालाप चल रही है।