आसनसोल रेल मंडल कार्यालय में हुई सतर्कता जागरुकता सप्ताह की शुरुआत
आसनसोल । रोजमर्रा के कामकाज में पारदर्शीता लाने के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग हर साल 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है। इसके जरिए नागरिकों की भागीदारी द्वारा सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा को मजबुती के साथ प्रतिष्ठित करने की कोशिश की जाती है । इसी क्रम में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में 26 अक्टूबर से 01 नवंबर, 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है “स्वतंत्र भारत@75: सत्यनिष्ठा के साथ आत्मनिर्भरता” । इस कार्यक्रम में आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने मंगलवार आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में उपस्थित आसनसोल मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अभियान का मकसद कर्मचारियों और अधिकारियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता पैदा करना और इसे रोकने के उपाय करना है।
इस शपथ ग्रहण समारोह में आसनसोल अपर मंडल रेल प्रबंधक एम के मीना सहित सभी मंडल शाखा अधिकारीगण और अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद थे। इसके अलावा, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशन परिसर में भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवकों द्वारा सतर्कता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही प्रमुख स्टेशनों और कार्यालयों में बैनरों के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त प्रथाओं पर जागरूकता का आयोजन किया गया। दुर्गापुर में मनोनीत अधिकारी के साथ विशेष कर्मचारी शिकायत शिविर खोला गया है।