बर्नपुर(भरत पासवान) । आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 56 छिन्नमस्तिका के रुईदासपाड़ा रेल कॉलोनी इलाके में बीते 5 दिनों से जलापूर्ति बंद होने का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने भाजपा के झंडे तले प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ भाजपा कर्मियों ने चित्रा मोड़ समीप खाली डब्बों के साथ रोड जाम कर स्थानीय तृणमूल पार्षद के विरुद्ध राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का आरोप है को पहला बैशाख के दिन इलाके में कीर्तन का आयोजन किया गया था जिसमें भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल आई थी जबकि पार्षद को भी इसमें आमंत्रित किया गया था लेकिन वह नहीं आईं। इसी द्वेष के कारण इलाके इलाके में पानी का टैंकर नहीं भेजा गया। स्थानीय ममता रूइदास एवं आशा शर्मा ने बताया कि रुईदासपाड़ा रेल कॉलोनी इलाके में 26 परिवार रहते हैं, यहां रोजाना दो टैंकर पानी भेजा जाता था लेकिन विधायक के इलाके में आने के बाद से पानी का टैंकर भेजा ही नहीं गया। दूसरी तरफ स्थानीय तृणमूल पार्षद श्रावणी विश्वास ने आरोपों का खंडन करते हुए उल्टे भाजपा को धर्म की राजनीत कर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया। वहीं मेयर विधान उपाध्याय ने भी आरोपों को बेबुनियाद बताया।