बर्नपुर(भरत पासवान)। भारतीय मजदूर महासंघ स्टील फेडरेशन के त्रिवर्षीय अधिवेशन 27 एवं 28 अप्रैल दो दिनों तक विशाखापट्टनम स्टील सिटी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अधिवेशन में पुराने कार्यकारिणी समिति को भंग कर नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया , जिसमें बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ और बर्नपुर ठेका मजदूर संघ के पदाधिकारी का खासा महत्व देते हुए अजय कुमार सिंह को सचिव , अमित सिंह एवं तापस बाउरी को सदस्य और साथ ही बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के महामंत्री संजीत बनर्जी एवं बर्नपुर ठेका मजदूर संघ के महामंत्री संजीत कुमार प्रसाद को स्वत: सदस्य के रूप में चयन किया गया। इस अधिवेशन में सेल कर्माचारियों के विभिन्न लंबित मुद्दों में 39 महीनो का एरियर, अधूरा वेज रिवीजन, ग्रेच्युटी सीलिंग आदि एवं ठेका कर्मियों के वेज आदि महत्वपूर्ण विषयों पर सांगठनिक चर्चा किया गया। साथ ही बर्नपुर में सेक्रेट बैलट इलेक्शन को लेकर खास चर्चा कर रणनीति बनाया गया। इस अधिवेशन में बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, ठेका मजदूर संघ के महामंत्री संजीत कुमार प्रसाद, संगठन मंत्री अमित सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, एग्जीक्यूटिव सदस्य राजीव कुमार प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए।