महंगाई के खिलाफ एसयूसीआई का विक्षोभ पथसभा
आसनसोल । केंद्र सरकार की तीन कृषि कानून बिल के खिलाफ पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। उसी क्रम में वामपंथी संगठन एसयूसीआई की तरफ से मंगलवार की शाम रवींद्र भवन के सामने किसान तीन बिल के खिलाफ सहित महंगाई को लेकर विक्षोभ प्रर्दशन किया गया।आसनसोल के बीएनआर स्थित रवीन्द्र भवन के सामने हुए इस विक्षोभ प्रदर्शन के दौरान एसयूसीआई के सदस्यों ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा पिछले करीब एक साल से चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन किया। इसके साथ ही एसयूसीआई द्वारा दिल्ली से संगठन की तरफ से जो जाठा निकला है उसका भी समर्थन किया गया। प्रदर्शन के दौरान एसयूसीआई की तरफ से शंख कर्मकार, देवदास माजी, अनुप भटाचार्या, नवकुमार मान्ना, अजंता चार ने अपने वक्तव्य पेश किए। इन सभी ने देश की आर्थिक समस्याओं के लिए केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया । कृषि कानून का विरोध करने के साथ साथ एसयूसीआई द्वारा पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित तमाम रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में आए उछाल को लेकर भी केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया।