बर्नपुर(भरत पासवान) । हीरापुर थाना पुलिस ने एक चोरी के मामले को सुलझाते हुए मंगलवार की रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से चोरी हुआ सोने का गहना भी बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 25 अप्रैल को सोने के गहने की चोरी का मामला दर्ज होने पर हीरापुर थाना पुलिस से त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। इसे लेकर जांच अधिकारी एसआई लीटन मंडल के साथ पीसी पार्टी ने जांच की। वहीं चोरी की घटना के चार दिन के भीतर ही इससे सुलझाते हुए शांति नगर के नेताजी रोड निवासी दीपक मिश्रा पुत्र बासुकी मिश्रा को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से चोरी हुआ कई सोने का गहना बरामद किया। मंगलवार की रात पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इस मौके पर हीरापुर थाना प्रभारी तन्मय राय, एसआई अजीत कुंडू, एसआई अंजन मंडल, एसआई सुभाशीष मंडल, एएसआई मोहम्मद शमीम सहित पीसी पार्टी मौजूद थे। वहीं हीरापुर थाना पुलिस ने बुधवार को आरोपी को आसनसोल कोर्ट में पेश किया।