जामुड़िया में एक महिला की जमीन एक निजी कारखाने की ओर से हड़पने का आरोप
आसनसोल । आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित एक निजी होटल में एआईएमआईएम की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां एआईएमआईएम के जिला कन्वेनर दानिश अजिज ने संवाददाताओं को लक्ष्मी देवी नामक एक महिला से रुबरु कराया। दानिश अजिज ने कहा कि लक्ष्मी देवी केंदा इलाके की रहने वालीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जामुड़िया स्थित एक निजी कारखाना ने लक्ष्मी देवी की 35 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है और उसपर अवैध तरीके से निर्माण कर रही है। दानिश अजिज ने कहा कि लक्ष्मी देवी इस इलाके में पिछले कई वर्षों से रह रही है। ऐसे में आज अचानक किसके इशारे पर कंपनी इनकी जमीन हथियाने का साहस दिखा रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि बिना स्थानीय विधायक और स्थानीय नेताओं की शह पर यह नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि 2002 में दस्तावेजों के मुताबिक इनकी जमीन बीएलआरओ द्वारा सर्टिफाएड था तो 2021 में यह खास जमीन और एडीडीए की कैसे हो गई? उन्होंने इसके पीछे कंपनी के साथ प्रशासन की सांठगांठ का आरोप लगाया। वहीं लक्ष्मी देवी ने भी कहा कि उनको उनकी ही जमीन से हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह जामुड़िया थाना,
एडीडीए सबसे गुहार लगा चुकी है। लेकिन कहीं उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले जामुड़िया थाना के अधिकारियों ने उनको बताया कि यह जमीन कंपनी के नाम पर है। एडीडीए द्वारा उनको यह जमीन दी गई है। हालांकि उन्होंने बताया कि इस जमीन पर पहले कंपनी के जमाने में खदान चलती थी। जब वह कंपनी चली गई तो वह उसपर रहने लगी। उन्होंने कहा कि बीएलआरओ की तरफ से उनको लिखित में जमीन पर रहने का अधिकार दिया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास जमीन का पट्टा भी है।