300 लोगों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन दिया गया
आसनसोल । कोर्ट रोड पूजा कमेटी प्रांगण में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एवं नगर निगम के सहयोग से कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि सिख समाज के लोग खास कर सेंट्रल गुरुद्वारा और सिख वेलफेयर सोसाइटी कोरोना काल में बहुत सराहनीय कार्य किया है। जरूरतमंद लोगों को हर प्रकार से मदद किया। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान और सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सुरजीत सिंह मक्कड़ के अथक संघर्ष मेहनत साथ में पूरी कमेटी के सहयोग से हुआ यह टीकाकरण
शिविर सफल हुआ। वहीं सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि सुजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि उनलोगों ने आज सिख समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी यहां कोरोना वैक्सीन लिया है। 300 लोगों को वेक्सीन दिया गया। समाजसेवी गुरु सिंह चौधरी, सिख वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन कुलदीप सिंह सलूजा को भी सम्मानित किया गया
। इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव तरसेम सिंह, नगर निगम के डॉ. दीपक गांगुली, डॉ. प्रवीण कुमार, तृणमूल नार्थ ब्लॉक 1 के अध्यक्ष गुरदास चटर्जी, पूर्व पार्षद स्वपन बनर्जी, मृत्युंजय मुखर्जी, आकाश मुखर्जी, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख वेलफेयर सोसाइट के प्रधान जगदीश सिंह, हरजीत सिंह बग्गा, प्रताप सिंह, सोहन सिंह, मनी सिंह, रविंदर सिंह, हरजीत सिंह मिंटू सिंह, बिल्लू सिंह, निंघा गुरुद्वारा के प्रधान राजा सिंह, बॉबी सिंह, पाली सिंह, गुरमीत सिंह ,कट्टा सिंह, पिंडा सिंह, रोमी सिंह, जसमीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।