फॉस्बेक्की का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त से मिला
आसनसोल । फॉस्बेक्की का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम से मुलाकात की। मौके पर फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय, पवन गुटगुटिया, विनोद गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे। विदित हो कि दिसंबर के महीने में फॉस्बेक्की की तरफ से एक ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाने वाला था। लेकिन पुलिस आयुक्त ने फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फॉस्बेक्की के प्रतिनिधि मंडल को इस ट्रेड फेयर के आयोजन को थोड़े दिनों बाद करने की सलाह दी। इस संदर्भ में महासचिव सचिन राय ने कहा कि फॉस्बेक्की की तरफ से प्रशासन के साथ हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया गया है। वहीं पुलिस आयुक्त ने भी उनको इस ट्रेड फेयर के आयोजन में प्रशासन के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इसके साथ ही फॉस्बेक्की के प्रतिनिधि मंडल ने आसनसोल शिल्पांचल में ट्रेड लाइसेंस प्राप्त दुकानों के सामने अतिक्रमण की तरफ भी पुलिस आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने पुलिस आयुक्त से कहा कि व्यवसायी सरकार के सभी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए अपना व्यवसाय चलातें है। लेकिन उनकी दुकानों के सामने रातों रात फुटपाथ पर दुकानें खड़ी हो जाती है। वह भी कुछ इस तरह से कि व्यवसाइयों की दुकानों के नाम तक नहीं दिखते। उन्होंने पुलिस आयुक्त से इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी से भी गुहार लगाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा जो सभी के लिए फायदेमंद होगा।