इंटक यूथ फैमिली के शिविर में 20 दंपति सहित 70 युवा कर्मियों ने किया रक्तदान
बर्नपुर(भरत पासवान)। श्रमिक संगठन इंटक से संबद्ध आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन द्वारा इंटक यूथ फैमिली के बैनर तले पहली बार न्यूटाउन स्थित कोविड केयर यूनिट (छोटा दिघारी विद्यापीठ स्कूल) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने पहुंच रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। साथ ही अतिथियों में आईएसपी के ईडी (वर्क्स) दीपतेंदु घोष, सीजीएम इंचार्ज (एचआर) उमेंद्र पाल सिंह, सीएमओ इंचार्ज (एमएंडएचएस) डॉ सुशांत सिन्हा, सीजीएम (टीएस एंड सीएसआर) विजेंद्र वीर, सीजीएम (सीओएंडसीसी) सुमित मंडल, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस रक्तदान शिविर में 20 दंपति के अलावा 30 युवा कर्मियों ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसे आसनसोल जिला अस्पताल के साथ बर्नपुर अस्पताल के ब्लड बैंक को सौंप दिया गया। इस संबंध में आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन के सचिव विप्लव माझी ने बताया कि इंटक के युवा कर्मियों द्वारा काफी पहले से ही रक्तदान शिविर आयोजित करने की योजना बनाई गई थी। यह पहली बार है जब किसी रक्तदान शिविर में पति, पत्नी ने एक साथ रक्तदान किया हो।
इस दौरान उन्होंने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सभी इंटक कर्मियों के साथ उनके परिजनों का आभार जताया। इस मौके पर इंटक बर्नपुर के अध्यक्ष हरजीत सिंह, अजय राय, विजय सिंह, मोहम्मद अनवर, अशोक श्रीवास्तव, बिप्लब माझी, गुरदीप सिंह, विवेकानंद कुमार, सुवर्णा सरकार, प्रियंका घोष, आतिशी घोष, बबीता कुमारी, नीलू कुमारी, सायनी माजी, शाश्वती माजी, प्रदीप साह सहित काफी संख्या में इंटक कर्मी, समर्थक मौजूद थे।