आसनसोल के इंदिरा चौक में हुआ ओवर हेड टंकी से पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने के कार्य का हुआ शिलान्यास
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 20 नंबर वार्ड अन्तर्गत इंदिरा चौक पर रविवार को एक कार्यक्रम के माध्यम से पानी की आपूर्ति के लिए ओवर हेड टंकी के साथ पाइप लाइन बिछाने के कार्य का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर राज्य के कानून सह लोक निर्माण मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन, पूर्व पार्षद श्रावणी मंडल, अनिमेष दास, आदित्य मुखर्जी, नरसिंह तिवारी, लक्षीराम सुत्रधर, सजल साव आदि उपस्थित थे। इस कार्य को आसनसोल नगर निगम के तत्वावधान में किया जा रहा है जिसकी कुल लागत 75 लाख 50 हजार रुपये है। विदित हो कि यहां जो ओवर हेड टंकी है उसका उद्घाटन ममता बनर्जी ने पहले ही पानागढ़ से किया था। रविवार को घर घर पानी आपूर्ति के
लिए पानी की टंकी से पाइप लाइन को जोड़ने के काम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि यहां के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि घर घर पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई जाए। ममता बनर्जी के निर्देश पर और आसनसोल नगर निगम के तत्वावधान में आज इस कार्य का शुभारंभ किया गया। उन्होंने विश्वास
जताया कि इससे यहां के लोगों की पानी की किल्लत दुर हो जाएगी। वहीं अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि पिछले कुछ समय से ही यहां पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था आज इस कार्य का आधिकारिक उद्घाटन किया गया।