सापरा फाउंडेशन की तरफ से लगाया गया रक्तदान शिविर

आसनसोल । सापरा फाउंडेशन की तरफ से रविवार आसनसोल के उषाग्राम इलाके में स्थित द हेरिटेज स्कूल परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल नीलम सापरा, हेरिटेज ग्रुप के संचालक प्रमोद सापरा, नरेश अग्रवाल, पवन गुटगुटिया, शंकर शर्मा, सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़, असीम सरकार, अजय प्रसाद, मधु डुमरेवाल, टीएमसीपी के जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, अंजनी बर्मन, शाहिद परवेज, संजय तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर आमंत्रित अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया और रक्तदान के लिए उनकी हौसला अफजाई की। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रमोद सापरा ने बताया कि सापरा फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस महान कार्य को सुचारू ढंग से संपन्न करने में अपना योगदान दिया। वहीं उन्होंने आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट व्यक्तियों को भी समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया।
वहीं गुरुदास चटर्जी ने सापरा फाउंडेशन की तारीफ की और कहां की जिस तरह से नीलम और प्रमोद सापरा स्कूल चलाने के साथ-साथ रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों को भी कर रहे हैं। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं को इस तरह से आगे आने की आवश्यकता है। तभी हमारे ब्लड बैंक में जो रक्त की कमी है। उसे पूरा किया जा सकेगा।