अल्लाडी मोड़ पर गोदाम में लगी भयावह आग, अग्निशमन केंद्र स्थापित करने की उठी मांग
सालानपुर । सालानपुर थाना अंतर्गत चित्तरंजन रोड के बगल में अल्लाडी मोड़ पर स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी रॉय ट्रेडर्स के गोदाम में सोमवार सुबह 7 बजे भीषण आग लग गई। आग की खबर से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। आसनसोल और चित्तरंजन से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना ने इलाके में स्थायी अग्निशमन व्यवस्था की कमी और गोदाम में एक्सपायरी उत्पादों की मौजूदगी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मौके पर मौजूद सालानपुर ब्लॉक के ज्वाइंट बीडीओ रवि सौरभ ने गोदाम से लस्सी, शैम्पू, साबुन, अमूल कुल जैसे कई उत्पाद जब्त किए। जांच में पता चला कि गोदाम में कई उत्पाद एक्सपायर हो चुके थे। एक्सपायरी डेट के उत्पादों की मौजूदगी ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि ऐसे गोदामों में नियमित निगरानी का अभाव क्यों है?
गोदाम प्रबंधक ने बताया कि सुबह आग लगने की खबर मिलते ही उन्होंने तुरंत दमकल विभाग से संपर्क किया। हालांकि, जब उनसे एक्सपायरी डेट के उत्पादों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि गोदाम में कुछ एक्सपायरी डेट के उत्पाद थे। वह नुकसान की मात्रा के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों और गोदाम में एक्सपायरी डेट के उत्पादों की मौजूदगी की विस्तृत जांच की मांग की गई है। यह घटना रूपनारायणपुर जैसे तेज़ी से बढ़ते क्षेत्र में अग्निशमन व्यवस्थाओं का अभाव और गोदामों में एक्सपायरी डेट के सामान की मौजूदगी ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि क्षेत्र में जल्द ही अग्निशमन केंद्र स्थापित किए जाएं और गोदामों की नियमित निगरानी की जाए ताकि जन स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।