एसयूसीआई के संस्थापक के स्मरण दिवस को लेकर किया गया पथसभा
आसनसोल । एसयूसीआई के संस्थापक शिवदास घोष के स्मरण दिवस को लेकर पश्चिम बर्दवान जिला एसयूसीआई की ओर से बीएनआर मोड़ रवींद्र भवन के सामने शनिवार पथ सभा का आयोजन किया गया। मौके पर संगठन की तरफ से तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के संदर्भ में एसयूसीआई के जिला सचिव सह राज्य कमेटी सदस्य सुंदर चैटर्जी ने कहा कि पांच अगस्त को एसयूसीआई के संस्थापक शिवदास घोष की स्मरण सभा होगी। इससे पहले उनकी जीवनी के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पथसभा का आयोजन किया गया है। शिवदास घोष के जीवन और उनके कार्यों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है और जनता की सेवा के लिए लोगों से चंदा एकत्रित किया जा रहा है। वहीं उनके द्वारा लिखी पुस्तक बिक्री की गई।