दुर्गापुर में प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने लगाया धान के पौधे

Oplus_131072
दुर्गापुर (जितेंद्र कुमार चौधरी) । दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक जनसभा हुई। वहीं जनसभा के पहले भारी बारिश हुई थी, जिससे स्टेडियम कथित तौर पर जलमग्न हो गया था। शनिवार तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने उक्त जगह पर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए धान के पौधे लगाया और जय बांग्ला के नारे लगाए। वहीं इसके पलटवार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी नारे लगाए और टीएमसी पर नाटक करने का आरोप लगाया। शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश के कारण प्रधानमंत्री की रैली के बाद दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के अंतर्गत आने वाले जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की हालत खराब हो गई और उसमें पानी भर गया।

वहीं दूसरी ओर, भाजपा के जिला महासचिव अभिजीत दत्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा केंद्र सरकार की जमीन पर हुई। पंडाल हटाने का काम चल रहा है। बहुत जल्द पहले जैसा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उससे पहले ही टीएमसी के जिला अध्यक्ष आकर धान के पौधे लगाया है। लगता है अब वे कृषि मंत्री बनना चाहते हैं। इसीलिए यह सब नाटक कर रहे हैं।














