आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल नए निगमायुक्त से किया औपचारिक मुलाकात

Oplus_131072
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल निगम के नए निगमायुक्त अदिति चौधरी से औपचारिक
मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सचिव शंभू नाथ झा ने कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर उनका ध्यान आकर्षित किया। निगमायुक्त को प्रस्ताव दिया गया कि एक दिन निगमायुक्त के नेतृत्व में निगम के अधिकारी और चेंबर के प्रतिनिधि आसनसोल बाजार की परिक्रमा करगी। इससे देखा जाएगा कि बाजार में क्या सुविधा और असुविधा है। वहीं शंभू नाथ झा ने कहा कि तीन महीना के अंतराल में निगम क्षेत्र के सभी चैंबरों के साथ एक बैठक होना चाहिए। इसे कोई असुविधा होने पर उसकी समाधान होगी। वहीं उन्होंने कहा कि चेंबर की तरफ से कोई भी पत्र दिया जाता है, उसका जवाब नहीं मिलता है। एक ऐसी व्यवस्था हो जिसे पत्र का जवाब मिले। प्रतिनिधिमंडल में सचिव शंभू नाथ झा, अशोक अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अमर प्रसाद और विजय मखरिया उपस्थित थे।














