दिनदहाड़े व्यवसायी कर्मचारियों से हुई लूट मामला में 4 गिरफ्तार
आसनसोल। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत सतईसा मोड़ पर शनिवार दोपहर में दिनदहाड़े व्यवसायी के कर्मचारियों से बंदूक की नोक पर 11 लाख रुपए से कुछ ज्यादा की रकम छिनतई की गई थी। इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। दोनों कर्मचारी आसनसोल और बर्नपुर से बराकर के एक चावल व्यवसायी राकेश जुलानिया के व्यापार के पैसे लेकर बराकर लौट रहे थे। यह दोनों व्यक्ति राकेश जुलानिया के कर्मचारी थे। दोनों कर्मचारियों ने बताया कि दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर उनसे इस डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के तुरंत बाद आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट द्वारा तत्परता के साथ जांच शुरू की गई। रविवार आसनसोल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ध्रुव दास के नेतृत्व में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पत्रकार सम्मेलन में डीसी सेंट्रल ध्रुव दास के अलावा एसीपी विश्वजीत नसकर, आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी अमित हालदार, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू उपस्थित थे। इस मौके पर डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने जानकारी दी कि कल जैसे ही इस बात की रिपोर्ट हुई, पुलिस द्वारा तुरंत जांच शुरू की गई और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्टल और 2 लाख रुपया नगद बरामद की गई है। इन चारों गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम है, राहुल बर्नवाल उर्फ सनी, अभिषेक प्रसाद, श्रवण मंडल और दीपांकर विश्वास इनमें से राहुल बर्नवाल, श्रवण मंडल, दीपांकर विश्वास का घर नियामतपुर में है। जबकि अभिषेक प्रसाद का घर जामुरिया में है। अभिषेक प्रसाद के ऊपर जामुरिया थाना में एक हत्या मामला में संलिप्ता बताई गई है। मामले की जांच चल रही है।