हीरापुर वूमेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हांसदा एकादश कोलकाता बनी विजेता
बर्नपुर(भरत पासवान)। नेताजी फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हीरापुर मोड़ स्थित ग्राउंड में आयोजित पांचवे वर्ष हीरापुर वूमेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में हांसदा एकादश कोलकाता का मुकाबला बीयूसी बर्नपुर के बीच हुआ। मैच में हांसदा एकादश कोलकाता के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को 2- 0 गोल से जीतकर टूर्नामेंट में विजेता बनी जबकि फाइनल मैच में हार का सामना कर बीयूसी बर्नपुर की टीम को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा। बारिश के बीच फाइनल मैच का आनंद उठाने के लिए आस के इलाके से सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। मैच के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद सोना गुप्ता, संध्या दास, एस एम हसन, हीरापुर ट्रैफिक गार्ड प्रभारी प्रशांत माझी, प्रबीर धर आदि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस दौरान विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 15 हजार रुपए का चेक तथा उपविजेता की टीम को ट्रॉफी एवं 10 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 8 महिला टीमों ने हिस्सा लिया था। वहीं रविवार को इस टूर्नामेंट के मेंस वर्ग के फाइनल मैच में जेएमडी टीम का मुकाबला लगान स्पॉटिंग क्लब के बीच होगा।