कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में देशभक्ति की बही बयार
बर्नपुर(भरत पासवान)। सामाजिक संस्था फर्स्ट केअर चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से शनिवार की शाम बारी मैदान में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें देश भक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और कारगिल युद्ध में योगदान देने वाले सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर भगीरथ समय को भी विशेष सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा संस्था की ओर से कार्यक्रम में शामिल हुए सेल आईएसपी के ईडी दीपतेंदु घोष, बीआरएस के प्रिंसिपल सुशील कुमार सिन्हा, एशिया पेसिफिक वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता कुंतल दास, स्कूल गेम्स व स्पोर्ट्स के सचिव कौशिक कुमार, बर्नपुर आरपीएफ प्रभारी,
पार्षद अशोक रुद्र, सोना गुप्ता सहित आदि को सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष पवन गुटगुटिया, कामलेन्दु मिश्रा, एचएम शैलेन्द्र सिंह, वही कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुई। जिसमें बच्चों ने फैंसी ड्रेस और नृत्य आदि में हिस्सा लिया। वही कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक परमजीत सिंह सहित अन्य का योगदान कार्यक्रम करने में था।