दुआरे सरकार की योजना शिविर की सफलता पर निगम में समीक्षा बैठक
आसनसोल । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य सहित आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में भी 16 अगस्त से आरंभ आरंभ होने वाली दुआरे सरकारी योजना के तहत लगने वाली शिविर को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। निगम प्रशासन अमरनाथ चटर्जी, प्रशासक बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक, पूर्णशशि राय, दिवेन्दु भगत, श्याम सोरेन, अंजना शर्मा, मिर हासिम, तबस्सुम आरा, मुख्य कार्यकारी अभियंता सुकमल मंडल आदि उपस्थित थे। बैठक में नगर निगम के विभिन्न वार्डों में दुआरे सरकार योजना में लगने वाले काउंटर में तैनात किए जाने वाले अधिकारी और कर्मचारी वहां दी जाने वाली आदि महत्वपूर्ण निर्णय पर निगम प्रशासक बोर्ड के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि पिछले
बार राज्य सरकार की तरफ से आयोजित किए गए शिविर में आवेदकों की भीड़ जुटी थी। जिसे नियंत्रण करने में निगम निगम प्रशासक को काफी परेशानी हुई। आवेदकों की भीड़ को देखते हुए सीख लेते हुए इस बार शिविर की संख्या बढ़ाई जाएगी। आसनसोल नगर निगम प्रत्येक बोरों में 5 शिविर आयोजन किए जाएंगे। एक शिविर में 10 काउंटर रहेंगे। प्रत्येक काउंटर पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदक फार्म को संपूर्ण रूप से भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि विशेष रुप से तैयारी की गई है लक्ष्मी भंडार योजना के लिए अभी से लोगों के बीच उत्साह देखनर को मिल रहा है। राज्य सरकार की ओर से अभी एक नया रूप प्रारंभ किया गया है। इसके लिए संयुक्त रूप से एक अलग काउंटर की व्यवस्था प्रत्येक शिविर में किया जाएगा। काउंटर में बैठने वाले स्टाफ को इन सभी विकल्पों से संबंधित और दस्तावेजों के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। आवेदक सभी फॉर्म को संपूर्ण संपूर्ण रुप से भर कर जमा करेंगे। आवेदन को निराश होने की संभावना कम होगी।