आसनसोल के बीएनआर स्थित टीएमसी भवन में हुई पार्टी की बैठक, उपचानाव और निगम चुनाव को लेकर निर्देश जारी
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित टीएमसी भवन में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्ड कमेटी के अध्यक्षों को लेकर मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। मौके पर आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजित घटक, आसनसोल नार्थ ब्लॉक 1 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गुरुदास चैटर्जी, नार्थ ब्लॉक 2 के अध्यक्ष उतपल सिन्हा, निगम प्रशासनिक बोर्ड के वाईस चेयरमैन डॉ. अमिताभ बासु, निगम बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन, माइनॉरिटी तृणमूल के प्रदेश महासचिव मो. सकील, सहित सभी वार्ड के टीएमसी अध्यक्ष उपस्थित थे । इस मौके पर मलय घटक ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में आसनसोल में दो बड़े चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सभी टीएमसी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर निगम चुनाव और लोकसभा के उपचुनाव में कमर कसने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि तृणमूल के जितने मीटिंग, जुलूस एवं सभा होती है। उसमें हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद होते है। वहीं जब मतदान होता है तो तृणमूल कम वोट से विजयी होती है। उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर से मतदाता सूची के संशोधन का काम शुरू हुआ है। तृणमूल के वार्ड अध्यक्ष अपने वार्ड के तृणमूल समर्थकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटर
लिस्ट में नाम उठाना होगा। उन्होंने अपने सभी बुथ स्तर के कर्मियों को मतदाता सूची के संशोधन के काम के समय वहां उपस्थित रहने का निर्देश दिया। ताकि एक भी मतदाता का नाम न छुटे। वहीं उन्होंने कहा कि आसनसोल में लोकसभा का उपचुनाव होने वाला है। वहीं नगर निगम का भी चुनाव होने वाला है।। चुनाव की तैयारी करनी होगी। बूथ स्तर को मजबूत करना होगा।