23 नंबर वार्ड के सभी छठव्रतियों को पूर्व पार्षद सीके रेशमा रामकृष्णन ने बांटे पीतल के सूप, साड़ी और गेंहू
आसनसोल । बीते सोमवार से नहाय-खाय के साथ ही आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। छठव्रतियों की सेवा करने और उनके इस महान व्रत में उनका सहयोग करने के लिए सभी लोग आगे आ रहे। इसी क्रम में सोमवार की संध्या से आसनसोल नगर निगम की 23 नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद सीके रेशमा रामकृष्णन ने अपने वार्ड के विभिन्न इलाकों में घर घर जाकर पीतल के सूप, साड़ी और पांच किलो गेंहू वितरित किया। रामकृष्ण फाउंडेशन की अध्यक्षा और पश्चिम बंगाल बंग जननी वाहिनी की कार्यकारी अध्यक्षा सीके रेशमा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए और मंत्री मलय घटक का अनुसरण कर यह कार्य किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ममता बैनर्जी ने पूरे राज्य में हर धर्म जाति संप्रदाय के लोगों के लिए एक खुशनुमा और सुरक्षित माहौल बनाया है, उससे सभी धर्मो के लोग मिलजुलकर सभी त्योहारों को मनातें हैं। ममता बनर्जी और मलय घटक के आदर्शों पर चलते हुए उन्होंने भी यह कार्य किया जिससे छठव्रतियों को उनके इस महान पर्व को करने में वह सहयोग कर सके।