अब बंगाल में निकाय चुनाव में भी किस्मत आजमाएगी ओवैसी की एमआइएम, गठबंधन करेगी या नहीं फैसला 17 नवंबर को
कोलकाता । असदुद्दीन ओवैसी की आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन अब बंगाल में नगर निगम चुनाव में उम्मीदवार उतारने जा रही है। ओवैसी की पार्टी अकेले लड़ेगी, या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन करेगी, संभवत 17 नवंबर को पार्टी की ओर से इसकी घोषणा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक पार्टी की ओर से निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि बंगाल विधानसभा चुनाव में भी एमआइएम ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उसे आशानुरूप परिणाम नहीं मिला था। अगर एमआइएम यहां किसी उम्मीदवार को मनोनीत करती है तो उम्मीद है कि पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी प्रचार के लिए आएंगे।विधानसभा चुनाव के दौरान एमआइएम ने कुछ जिलों पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी। इनमें हावड़ा, हुगली, दोनों मेदिनीपुर, दोनों बर्दवान, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं। हावड़ा व कोलकाता इन दोनों नगर निगमों के चुनाव में उम्मीदवारों के बारे में बताने की संभावना है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार अगर एमआइएम उम्मीदवार उतारेगी तो भाजपा को फायदा होगा। बताते चलें कि एमआइएम को टीएमसी शुरू से ही भाजपा की बी टीम कहती आ रही है।